चोरी के आभूषण, टीवी, कैमरा, चार्जर, यूएसबी व डीवीआर तथा 7000 रुपये के साथ 01 शातिर चोर हुऐ गिरफ्तार

0
101

जनपद म ऊ /पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 22.03.2024 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मुंशीपुरा ओवरब्रीज के पास से अभियुक्त मुहम्मद अब्दुल पुत्र मुहम्मद अली निवासी बड़ी कम्हरीया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ (02 नाबालिंग पुलिस अभिरक्षा में) के कब्जे से सफेद/पीली धातु के आभूषण, टीवी, कैमरा, चार्जर, यूएसबी व डीवीआर तथा 7000 रुपये बरामद किया गया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/24 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित पाया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. मुहम्मद अब्दुल पुत्र मुहम्मद अली निवासी बड़ी कम्हरीया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
बरामदगी
01. सफेद/पीली धातु के आभूषण।
02. टीवी, कैमरा, चार्जर व युएसबी तथा डीवीआर।
03. 7000 रुपये
04. एक एक जोड़ी पायजेब,पायल, बिछिया(सफेद धातु),,,,,,,सुत्रो के हवाले से,,के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − seventeen =