जौनपुर –
अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम तथा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी शाहगंज के मार्गदर्शन में प्र0नि0 राणा प्रताप यादव एवं उनकी टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व फूट पेट्रोलिंग के दौरान पिलकिछा सेवई नाला पुल नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0-295/21 धारा 392/411 भादवि की घटना कारित करने वाले लूटेरे अभियुक्त 1.मनीष कुमार यादव पुत्र ठाकुर प्रसाद यादव 2. गोलू यादव पुत्र सुरेश यादव निवासीगण ग्राम लखरईया थाना सरपतहां जौनपुर को दिनांक 07.08.2022 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के पास से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस एवं उक्त घटना मे लूटे गये मोबाइल रेडमी नोट 9 प्रो बरामद हुआ । अभियुक्त मनीष कुमार यादव उपरोक्त के पास से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद होने पर अभियुक्त मनीष कुमार यादव उपरोक्त के विरुध्द मु0अ0सं0 206/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । इस संबंध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को जिला कारागार जौनपुर भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है । ”
घटना का विवरण-
दिनांक 16.10.2021 को समय करीब 10.30 बजे सुबह श्री कमलेश पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी ग्राम गोडहरा थाना बरदह आजमगढ अपनी पत्नी श्रीमती किरन गुप्ता के साथ मोटर साइकिल से खुटहन बाजार होते हुए ग्राम करुई थाना दीदारगंज आजमगढ अपने बहन के घर जा रहे थे । मरहट नहर पुलिस के पास मुह बांधे हुए दो मोटर साइकिल सवार बदमाश उनकी पत्नी के गले की चैन ,मंगल सूत्र व दो मोबाइल छिन लिये । घटना के संबंध मे उपरोक्त अभियोग दिनांक 18.10.2021 को थाना खुटहन पंजीकृत हुआ था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1. मनीष कुमार यादव पुत्र ठाकुर प्रसाद यादव ग्राम लखरईया थाना सरपतहां जौनपुर उम्र करीब -22 वर्ष
2. गोलू यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम लखरईया थाना सरपतहां जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
*1.अभियुक्त मनीष कुमार यादव*
1.मु0अ0सं0 295/21 धारा 392/411 भादवी थाना खुटहन जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-206/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जौनपुर।
*2.अभियुक्त गोलू यादव*
1.मु0अ0सं0 295/21 धारा 392/411 भादवी थाना खुटहन जौनपु।
*बरामदगी-*
1.एक मोबाइल रेडमी नोट 9 प्रो
2.एक अवैध तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315
3. एक मो0सां0 रजि0 नं0- UP62BY6388
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1.श्री राणा प्रताप यादव प्र0नि0 थाना खुटहन जौनपुर।
2.उ0नि0 सर्वजीत यादव यादव थाना खुटहन जौनपुर ।
3.हे0का0 अरुण कुमार सिंह, हे0का0चन्द्रशेखर सिंह, हे0का0 महेन्द्र प्रताप यादव थाना खुटहन जौनपुर।