फरीदाबाद: पुरानी चुंगी पर स्कूलों में  5 से 10  तक के  बच्चे आते हैं।  सरकार ने कहा है कि  स्कूल में 9से 12 तक बच्चे आएंग।फिर भी स्कूल में छोटे बच्चों को बुलाया जा रहा है हमें अंदर जाने नहीं दिया गया जब हम थोड़ा दूसरी तरफ गए तो हमारे जाने पर छोटे बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया था।  अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चे बीमार हो सकते हैं। करोना  के केस  दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। फिर भी लोग लापरवाही कर रहे हैं।  और पूछने पर यह लोग बताते हैं कि बच्चों को डाउट क्लियर करने के लिए ही स्कूल में आते हैं।जबकि सरकार ने मना कर रखा है छोटे बच्चे स्कूल में बिल्कुल भी नहीं आएंगे मगर फिर भी स्कूल  वाले बच्चों को बुला रहे हैं इन्हें सरकार और प्रशासन का जरा भी भय नहीं है प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं जिसका नतीजा बच्चों को भुगतना पड़ सकता है।
 रिपोर्टेड
रागिनी  शर्मा
फरीदाबाद: पुरानी चुंगी पर प्राइवेट स्कूलों के अंदर छोटे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
In
  
        
            
		











