महिलाओ को बहुत ही शशक्त बनाने कि आवश्यकता है, श्रीमती: दिव्य वर्मा

0
153

स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चंदौली के प्रांगण मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवशीय ताईकवांडो प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन किया गया !
इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप मे क्रीड़ाधिकारी श्रीमती दिव्या वर्मा रही, कार्यक्रम कि अध्यक्षता वरिष्ठ प्रवक्ता उर्मिला चौधरी ने किया,
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे श्रीमती वर्मा ने कहा कि आज का समय बहुत ही संवेदनशील है इस सदी मे महिलाओ को बहुत ही शशक्त बनाने कि आवश्यकता है,
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे खेल शिक्षिका / जिला संगठन आयुक्त गाइड अंजू कुमारी ने कहा कि आज छात्राओं को शशक्त बनाने के लिए शरीर को शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखना अति आवश्यक है आज समाज के गंदे विचारधराओं से अपने आप को बचाने का सबसे कुशल तरीका है कि अपने उपर वाली अनेक्षिक आघात से आसानी से बचा सके, हर एक नारी को शशक्त बनाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण कि अत्यंत आवश्यकता है,
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप मे साजु वी थामस प्रोगरामिंग चेयरमैन, आज़ाद हुसैन, अंजलि,पूनम गुप्ता, आरिफ खान, नीलम सिंह, स्वाति अंजू, पवन, स्वेता, रंजना, पुष्पा, शालिनी, रौशनी, साधना, इशरत, अंचला, वर्षा, गुड़िया, इत्यादि छात्राएं, अध्यापिकाएं, प्रशिक्षक उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंजू कुमारी ने किया !

साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चैंदौली

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × one =