*11000 हजार वोल्टेज बिजली के तार कट के गिरने से लगी आग

0
135

शाहगंज/ जौनपुर

शाहगंज क्षेत्र के  सुईथाकला ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम गैरवाह (नजौपुर )में  रविवार को हाई वोल्टेज तार कत कर गिरने से
गेहूं के खेत में आग लग गई और जब फसल धू – धू कर जलने लगी और धुआ दिखा तो ग्रामीणों ने अनान फानन के आग को बुझाने में जुट गए
यह घटना दोपहर  के करीब 3 बजे के आस पास है  11000 हजार वोल्टेज के बिजली का तार कट के गिरने से आग गई  ग्रामीणों ने पास के तालाब से पानी निकाल कर बुझाना शुरू  कर दिया और थोड़ी देर में सारे गांव के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह से आग पर लोगों आग बुझाने में सफल रहे ।

पत्रकार परमानंद जैसल की रिपोर्ट

In