सर्प दंश से 12 वर्षीय बालक की मौत

0
171

कटका/अंबेडकर नगर

कटका थाना क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग धुसवा गांव के विकास पुत्र बृजेश निषाद उम्र लगभग 12 वर्ष शुक्रवार को शाम को खेत में गया था जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के काटने से घबराए बालक दौड़ते हुए घर जाकर परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में बसखारी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने हालात को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे कटका थाना की पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल अभिषेक यादव ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया । साथ ही परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि शासन द्वारा मिलने वाले सहयोग को जल्द से जल्द दिलाया जाएगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 3 =