नई दिल्ली :बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान नेताओं की आवाजाही को लेकर सियासती तेज होती दिख रही है. राज्य के दो सांसदों (MP) के दिल्ली से बिहार पहुंचने और कथित तौर पर लॉकडाउन को तोड़ने के मामले ने अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया है. पिछले दिनों पूर्णिया (Purnia) के जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा दिल्ली (Delhi) से अपनी गाड़ी से पूर्णिया पहुंच गए थे साथ ही अररिया के बीजेपी सांसद (BJP MP) प्रदीप सिंह भी दिल्ली से अररिया लॉकडाउन के दौरान ही पहुंचे थे. पूर्णियां के सांसद पर सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि जब वो दिल्ली से अपने इलाके में पहुंचे तो वहां पहुंचने के बाद लोगों के बीच भी गए और राहत सामग्री भी बांटा.
लॉकडाउन उल्लंघन का यह अकेला मामला नहीं
बिहार के एनडीए नेताओं द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन का यह अकेला मामला नहीं है. पिछले दिनों बीजेपी के विधायक अनिल सिंह को कोटा से बेटी को वापस लाने के मामले में पास जारी करने को लेकर भी बवाल मचा था. पास जारी होने और बेटी को वापस लाने को लॉक डाउन के उल्लंघन से जोड़कर देखा गया था.इस मामले में गाड़ी चालक पर विधानसभा सचिवालय ने शो कॉज किया है.