गाजीपुर शादियाबाद थाना अंतर्गत ग्राम भदौरा उर्फ गिनहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में बेकसूर वृद्ध कैलाश यादव पुत्र स्वर्गीय सरजू यादव उम्र 57 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई यह घटना उस वक्त हुई जब कैलाश यादव प्रतिदिन की भांति सुबह टहल कर घर वापस आ रहे थे उसी वक्त रास्ते में हमलावर लाठी डंडा एवं सरिया से लैस योजनाबद्ध तरीके से आज तड़के सुबह 8:00 बजे कैलाश यादव का इंतजार रास्ते में घात लगा कर रहे थे, कि रास्ते में कैलाश यादव आते दिखे और हमलावर उनके ऊपर हमला कर दिए ,जिससे घटना स्थल पर ही कैलाश यादव की मृत्यु हो गई । झगड़े का मूल कारण संतोष यादव ने छेड़खानी का आरोप लगाया की गांव के ही अंकुर यादव पुत्र सुभाष यादव अपने मोबाइल नंबर 78 3984 5700से मेरे घर के मोबाइल नंबर 991812 9095 पर फोन करके मेरे लड़की से अश्लील बातें करता था यह प्रकरण कई माह से चल रहा था उपरोक्त बातें जब मुझे पता चला तो हमलावरों के घर इस बात की जानकारी देने के लिए गए जिस पर अंकुर यादव के परिजन आग बबूला हो करके गाली गलौज एवं लात घुसा से मारते हुए हम को भगा दिया यह मामला पिछले 3 दिनों से झगड़े का सिलसिला जारी था। जिस पर कैलाश यादव के परिजनों द्वारा थाने पर तीन दिन तीन तहरीर दी गई लेकिन उस तहरीर का कोई असर नहीं पड़ा, उल्टा शादियाबाद थाना अध्यक्ष द्वारा परिजनों को ही दिनांक 21 फरवरी 2022 को थाने पर बैठा दिया गया और परिजन संतोष कुमार यादव अपनी गुहार लगा रहा था कि हम लोगों के जानमाल का खतरा है। लेकिन इन बातों पर भी थानाध्यक्ष शादियाबाद के ऊपर कोई असर नहीं हुआ और यह घटना घटित हो गई। घटनास्थल पर शादियाबाद थानाध्यक्ष एवं कई थानों की पुलिस तथा भुरकुरा सीओ गौरव कुमार उपस्थित थे घटना स्थल से मृतक कैलाश यादव के परिजन लाश को उठाकर शादियाबाद से सैदपुर मार्ग पर ले आए और बीच रास्ते में रखकर करीब 3 घंटे रास्ता जाम कर दिया और परिजनों की मांग थी पुलिस कप्तान साहब आए और हत्यारों को गिरफ्तार करें,तो हम लोग रास्ता जाम करना बंद करेंगे जिस पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह आए और परिजनों से बात कर हमलावरों को गिरफ्तार करने व शादियाबाद के थानाध्यक्ष व एस आई को लाइन हाजिर करने के लिए जब कहा तो परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया जिस पर शव को उठाकर शादियाबाद थाने लाया गया एवं संतोष यादव द्वारा नामजद तहरीर में हंसनाथ यादव पुत्र रजाई यादव ,धर्मराज यादव व प्रताप यादव पुत्र गढ़ हंसनाथ यादव , अमरनाथ यादव पुत्र रजाई यादव व श्याम कुमार पुत्र राजनाथ यादव निवासी भदौरा उर्फ गिनहा गांव थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुरके नाम से तहरीर मिलने के बाद उचित कार्यवाही करने हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट– के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन
गाजीपुर शादियाबाद थाना अंतर्गत भदौरा ऊर्फ घिनहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट बेकसूर वृद्ध की हुई मौत
In