अयोध्या तिरंगा यात्रा की तैयारी में आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न

0
109

अयोध्या/माननीय सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह जी के नेतृत्व में अयोध्या तिरंगा यात्रा दिनांक 14/09/2021दिन मंगलवार को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री राम नायक तिवारी जी के अध्यक्षता में मोतिगरपुर बाजार में विधानसभा कादीपुर व जयसिंहपुर और लंभुआ के प्रभारियों के बीच भारी से संख्या में लोगों को अयोध्या ले चलने का आवाहन किया जिसमें उक्त कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी श्री सुरेश चंद्र एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन कादीपुर व महासचिव विधानसभा रमाशंकर गौतम वरिष्ठ विधानसभा सचिव, श्री विजय राज एडवोकेट जिला सचिव राकेश कुमार सिंह, विधानसभा महासचिव जयसिंहपुर ,पंडित गुरुदीन शर्मा विधानसभा प्रभारी लंभुआ ,भास्कर देव मिश्रा और बहुत से कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सत्येंद्र कुमार कादीपुर

In