AIMIM के सांसदो ने महाराष्ट्र सरकार से कहा की खोली जाए मस्जिद, नहीं तो सड़कों पर पड़ेंगे नमाज़

0
0

मुंबई :देश में एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस कारण धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर सरकारों द्वारा इजाजत नहीं दी जा रही है. ऐसे में AIMIM पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने सड़क पर नमाज पढ़ने की धमकी दी है. जलील का कहना है कि देश में सबकुछ खोले जा रहे हैं- व्यापार, बाजार, कारखाने, रेलवे, एयरलाइन्स ऐसे में धार्मिक स्थलों को भी खोला जाना चाहिए. उनका कहना है कि शादी में जाने को लेकर भी सरकार द्वारा अनुमति दी गई है वहीं शराब के दुकानों तक को खोला जा चुका है. ऐसे में धार्मिक स्थलों को क्यों बंद किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं तमाम हिंदुओं से अनुरोध करता हूं कि वे धार्मिक स्थलों को खुलवाने में लग जाएं. आखिर हम कंब तक इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा कि हम 2 सितंबर के दिन महाराष्ट्र में मस्जिदों को खोले जाने को लेकर आह्वान करेंगे. अगर सरकार इस आह्वान को सहमति देती है तो ठीक है वरना हम सड़कों पर नमाज पढ़ना शुरू कर देंगे.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें