जखनिया/गाजीपुर :-आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने गाजीपुर में किया ऐतिहासिक रोड शो बताते चलें कि आज चुनाव का अंतिम दौर का प्रचार प्रसार हुआ जखनिया विधानसभा 373 से आजाद समाज के प्रत्याशी विनय सागर के लिए चंद्रशेखर रावण ने किया रोड शो यह रोड शो जंगीपुर
से होते हुवे हंसराजपुर, मनिहारी शादियाबाद और जखनिया तक रहा चंद्रशेखर रावण को देखने के लिए युवा वर्ग काफी उत्साहित दिखा ।
रिपोर्ट :- के मास न्यूज जखनियां तहसील संवाददाता आदित्य कुमार
In