चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षैत्र के ब्रहमपुल के पास बाइक सवार और साइकिल सवार में टक्कर हो गई बताया जाता है कि साइकिल चालक नूर मोहम्मद पिता का नाम बब्बन उम्र 50 वर्ष ग्राम फूटहरवा से चलकर दुकान आ रहा थे तभी बेलखुरी की तरफ से आ रहे बाइक सवार महेंद्र पिता का नाम प्रेम नाथ उम्र 45 वर्ष दोनों की आपस में टक्कर हो जाने के कारण दोनों रोड पर गिर गए तभी अचानक तेज गति से आ रही मैजिक गाड़ी नंबरUP64AT2494 ड्राइवर का नाम मनीष पटेल पिता का नाम धनुर्धारी बेलखुरी की ओर जा रहे थे अनियंत्रित होकर महेंद्र के पैर पर मैजिक चढ़ गई जिससे महेंद्र के पैर की हड्डी टूट कर बाहर दिखने लगी तुरंत उन्हें नौगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया और मैजिक को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है
पत्रकार सुरेश कुमार कि रिपोर्ट
In