दिल्ली/आप की लोकप्रियता से बेचैन है भाजपा,आप पार्टी को कुचलना चाहती -अरविंद केजरीवाल

0
93

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र में काबिज बीजेपी पर आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी को हमारे नेताओं के पीछे लगाया गया है क्योंकि भाजपा आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है. उन्होंने कहा कि आप नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए क्योंकि भाजपा गुजरात में हमारी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है. बकौल केजरीवाल आप की ईमानदार राजनीति, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए उसके काम को भाजपा पचा नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि हमने मुफ्त सुविधाएं देनी शुरू कीं, भाजपा इसका विरोध कर रही है क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा कि लोगों को फ्री सुविधाएं कैसे दी जाएं।पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप के बढ़ते प्रभाव से इस कदर बौखला गई है कि ‘‘प्रधानमंत्री के सलाहकार हिरेन जोशी ने कई टीवी चैनलों के मालिकों तथा उनके संपादकों को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी देते हुए गुजरात में आप को कवरेज न देने को कहा है.’’ बहरहाल, केजरीवाल के आरोपों पर प्रधानमंत्री कार्यालय या जोशी की कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं मिली है.केजरीवाल ने कहा, ‘‘ऐसा करना बंद कीजिए.अगर ये संपादक जोशी के संदेशों का स्क्रीनशॉट साझा कर देंगे तो प्रधानमंत्री तथा उनके सलाहकार दोनों देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम गुजरात में सरकार बनाने जा रहे हैं.’’ प्रधानमंत्री की ‘रेवड़ी संस्कृति’ टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप की मुफ्त सुविधाओं की यह कहकर आलोचना की जा रही है कि लोगों को नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘कोई बेईमान, भ्रष्ट और गद्दार व्यक्ति ही यह कहेगा कि नि:शुल्क सुविधाएं देश के लिए सही नहीं हैं. अगर कोई नेता कहता है कि मुफ्त सुविधाएं देने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी तो आपको समझना होगा कि उनके इरादे गलत हैं.’’

In