शहीद जवान विवेक तिवारी की याद में निकाला गया कैंडल मार्च

0
288

आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर क्षेत्र के सरदहा बाजार में, शहीद जवान विवेक तिवारी की याद में कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च में आस पास क्षेत्र के काफी संख्या में लोग शामिल रहे । कैंडल मार्च के दौरान गोपालपुर पूरे क्षेत्र में लोगों ने भ्रमण कर वीर शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किया वहीं कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने भारत माता की जय , वीर शहीद विवेक तिवारी अमर रहे । जमकर नारेबाजी की जिससे आस पास का पूरा क्षेत्र देशभक्ति मय हो उठा । वहीं शहीद जवान के पिता हरिनारायण तिवारी अपनी इच्छा अनुसार शामिल हुए । जानकारी के लिए आपको बता दें कि जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर महवी गांव निवासी विवेक तिवारी सीमा सुरक्षा बल में तैनात थे वर्तमान में इनकी तैनाती पश्चिम बंगाल प्रांत के बांग्लादेश बॉर्डर पर किया गया था जो बीते रविवार रात तस्करों से हुए मुठभेड़ के दौरान वह शहीद हो गए थे

In