रसड़ा/बलिया जिला के रसड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मुस्तफाबाद में मनरेगा द्वारा रोड का निर्माण किया जा रहा है l आपको बता देंगे ग्राम प्रधान के द्वारा मुस्तफाबाद गांव में लिंक रोड का निर्माण कराया जा रहा है l निर्माण कार्य को लेकर गांव वालों का कहना है की इस रोड से जनता को कोई लाभ नहीं है और न ही गांव के लोगो का l क्योंकि निर्माण कार्य शुरू हो तो गया है पर पूरा नहीं होता ,इसका लाभ प्रधान को ही हैl ताकि फोटो खींच कर के उसका ब्लॉक से मोटी रकम निकाल सके l मुस्तफाबाद चट्टी से ढाखा दलित बस्ती में जाने के लिए कोई कायदे का रोड नहीं है lआज से ठीक 22 साल पहले रोड का निर्माण किया गया था l लेकिन तब से अब तक किसी भी ग्राम प्रधान ने निर्माण पोर नही किया l रोड की स्थिति ठीक नहीं है , जिससे दलित बस्ती के लोगो को आने जाने तथा सबसे बड़ी समस्या तब होती हैंl जब किसी मरीज को लेने एंबुलेंस घर तक नही पहुंच पाती और मरीज को चारपाई से लिंक रोड तक ले जाना पड़ता है l यहां तक कि जब बारिश होती है बारिश के समय में रोड पर घुटने भर पानी लग जाता है और जिससे बच्चो को विद्यालय जाने में भी सामस्या होती है l। चुनाव के समय विधायक अंगद के आश्वासन दिए थे कि रोड बन जाएगा विधायक उमाशंकर सिंह आकर के लोगों को आश्वासन दिया लेकिन एक वर्ष लगभग हो गया कोई रोड नहीं बना l
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट