तुलसीपुर/गाजीपुर जनपद के करण्डा ब्लॉक अन्तर्गत तुलसीपुर में हर साल की भांति इस साल भी मकर सक्रांति के अवसर पर त्रिकालदर्शी शिवपूजन बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर जनपद के साथ-साथ अन्य प्रांतों से भी भक्त यहां आते हैं। लोगों का मानना है, कि बाबा का दर्शन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं तथा लोगों की मन्नतें पूर्ण होती हैं।आपको बताते चलें कि सन 1999 से हर वर्ष मकर सक्रांति के दिन काफी संख्या में लोग दिव्य लोक आश्रम पर बाबा का दर्शन करने आते हैं। और यहां से खिचड़ी और दही प्रसाद ग्रहण करते हैं । इस मौके पर सेक्रेटरी राजेश चौबे ने मीडिया के सामने कहा कि हम चाहते हैं कि आप लोगों के माध्यम से हमारी आवाज मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाए, कि यह स्थान लहुरी काशी में है, और इसके इर्द-गिर्द तमाम आस्था से जुड़े हुए स्थान मौजूद हैं जिसमें मौनी बाबा, परशुराम जी की जन्म स्थली, नागा बाबा, गंगादास बाबा आदि।जहां भक्तों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। अतः हम चाहते हैं, कि इसे आस्था और पर्यटन का केंद्र बनाया जाए। अगर आप सभी भक्तों का सहयोग रहा तो निश्चित तौर पर यह आश्रम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। इस मौके पर सेक्रेटरी राजेश चौबे, अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, सदस्य दयाशंकर पांडे, सुनील पांडे, बबलू सिंह, रामा सिंह, अखिलेश सिंह, सरदार यादव, रमेश यादव, अजीत पांडे, प्रयाग सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र, मीडिया प्रभारी आशुतोष पांडे तथा अन्य भक्तगण मौके पर मौजूद रहे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर