जिला आजमगढ थाना बिंद्रा बाज ग्राम सभा रीवा बभनगंवा दिनांक 11/9/2023 दिन सोमवार को सुबह स्कूल के समय अपने घर से अपनी स्कूल रामदेव डिग्री कॉलेज खिल्लूपुर आजमगढ़ में लोग के बताएं के अनुसार इंदल की बेटी अपने फ्रेंड के बर्थडे में बोली कि मैं जा रही हूं तो घर वाले शाम तक इंतजार करते रहे लेकिन उनकी बेटी अंकित साथ में नेहा पुत्री रामसबद की बेटी वापस घर नहीं आई और शाम को घर वाले घबरा गए सब लोग निकल पड़े खोजने के लिए नेहा पुत्री रामसबद कक्षा 11 में पढ़ती थी रामदेव जी डिग्री कॉलेज खिल्लूपुर थाना गंभीरपुर जन पद आजमगढ़ वहां पहुंचकर खोजबीन कर रहे हैं फिर थाने पर पहुंच कर अपनी रिपोर्ट को दर्ज करवाया गया खोज बिन करने के लिए दरोगा वहां का अनुशासन दिया कि मैं तलाश करूंगा सूत्र के बताए का अनुसार 13 तारीख को बेटी ने फोन करके अपनी मां से बोली मैं बहुत मुसीबत में हूं मुझे किसी होटल वाले से नंबर ले करके बात कर रही हूं मैं फस चुकी हूं
लापता हुई घर से बेटी
In