तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी का माहौल

0
251

उड़ीसा -4 अप्रैल 2023 के दिन ओडीशा मोटर चालक के साथ जो कि बरगढ़ जिला के सभापति थे जिनकी संदिग्ध हालत में शव मिला जो हमेशा बरगढ़ जिला के मोटर चालकों के लिए हमेशा सेवा में आगे रहते थे उन्होंने जो काम चालकों के लिए कर दिया है वह सराहनीय है योग्य है उनके स्थान की पूर्ति नहीं की जा सकती न उनके स्थान पर कोई उनकी तरह सेवा दे सकता है हमेशा ड्राइवरों के लिए समर्पित होकर वह उनके हक के लिए आवाज उठाते थे और सेवा किया करते थे इस कारण बरगढ़ जिला के सभी चालकों ने मिलकर दुख जताया है और सभी चालकों में शोक की लहर है, केवल ओडिशा राज्य में ही नहीं वर्ण बाहर के राज्य के चालकों के लिए भी वह सेवा किया करते थे रात दिन वह चालकों की सेवा में तत्पर रहते थे उड़ीसा चालकों के मध्य एक अविश्वसनीय घटना घटी है जिनका उनको गहरा दुख हुआ है कुछ समय पहले ड्राइवरों के प्रति सेवा करने के कारण उनके घर में कुछ अज्ञात लोग आकर उन्हें धमकाया भी था जिसकी जानकारी सूत्रों के द्वारा प्राप्त हुई इस कारण हमारा संदेह है कि उनको जिस प्रकार धमकाया जाता था हो सकता है उनकी मौत के पीछे उन तत्वों का ही हाथ हो इस कारण हमने बरगढ़ जिला के एसपी जो की डूंगरी पड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है उनकी पत्नी का कहना है यह स्वाभाविक दुर्घटना नहीं है सोच समझकर योजनाबद्ध तरीके से उनको मारा गया है। बरगढ़ जिला के मोटर चालकों ने मिलकर FIR कर रहे हैं और उन चालकों का निवेदन है कानून के प्रति कि वह हमें सही न्याय दे हमारा पूरा विश्वास है कानून पर कि हम चालकों को इंसाफ मिलेगा और दोषी कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी

In