दिल्ली/एनयूसीएफ के द्वारा Q1 ग्रीन पार्क न्यू दिल्ली में लीडर्स मीटिंग हुई सपन्न

0
169

नई दिल्ली/ 31 अक्टूबर शाम के समय Q1 ग्रीन पार्क न्यू दिल्ली में एनयूसीएफ के द्वारा एक लीडर्स मीटिंग आयोजित की गई जिसमें काफी भारी संख्या में दिल्ली और एनसीआर के लोगों ने भाग लिया और इस सभा को सफल किया इस सभा का संचालन एनयूसीएफ के नेशनल चेयरमैन रेव डॉक्टर थॉमस और रेव डॉक्टर संतोष स्वयं जो कि एनयूसीएफ के नेशनल वर्किंग चेयरमैन है इस सभा में हमारे चीफ गेस्ट डॉ रोड्रिक गिलबर्ट जी ने पवित्र शास्त्र बाइबल से वचन प्रचार किया और हमारे मुख्य अतिथि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक अधिकारी श्री तुषार जी भी शामिल हुए और बीजेपी माइनॉरिटी से श्री डेविड बाबूजी भी शामिल हुए और हमारे सीनियर पैटर्न रेव डेनियल जॉर्ज भी शामिल हुए

In