पानी की निकासी न होने पर गांव में विमारी की आसंका लोगों में आक्रोश

0
89

लालगंज(आजमगढ़) तहसील अन्तर्गत श्री राम गंज थाना गंभीरपुर खरगपुर मे कई सालों से रोड पे जमा हुआ पानी है वहां की लोगों की परेसानी का कारण जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहां की जनता कई बार प्रधान प्रतिनिधि से बात की फिर भी प्रधान प्रतिनिधि द्वारा उसका निवारण नहीं किया गया पानी काफी इकट्ठा होने से वहां के लोगों में गम्भीर विमारी होने की आसंका है इस बदबू से कई लोग बीमार भी हो गए हैं जब प्रधान प्रतिनिधि से बात की जाती है तो अश्वासन देते हैं कि कल होगा परसों का हवाला देते है पर इसका निदान नहीं निकाल रहे हैं जिससे वहां के लोगों में रोष है।

घनश्याम कुमार की रिपोर्ट

In