सफाई कर्मियों के लापरवाही से हुआ नाले जाम

0
127

सरपतहा/ जौनपुर

जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के ग्राम अरगूपुर खुर्द में ग्रामप्रधान व सफाई कर्मियों की वजह से हुई नाली जाम नाली जाम की वजह से हुए ग्रामीण परेशान
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम और बुकपुर खुर्द में सफाई कर्मी व ग्राम प्रधान के वजह से हुआ नाली जाम ग्रामीणों से बातचीत करने पर पता चला है कि एक 1 साल के बाद सफाई कर्मी नाली को साफ करने के लिए आता है उसके बीच में कभी भी नहीं आता है और जब ग्रामीणों के द्वारा सफाई के लिए कहने पर सफाई कर्मी व प्रधान धमकी देते है कि नहीं होगा जो करना हो कर लो । इस प्रकार के रवैए से ग्रामीण जहां परेशान वहीं जाम नालियों से आने वाली गन्ध से लोग परेशान है वहीं डेगु , मलेरिया जैसी बीमारी की आशंका भी बनी हुई है ।

पत्रकार राकेश कुमार की रिपोर्ट

In