गाजीपुर/जनपद के जमानियां तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बघरी गांव के एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने से लाखों के सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि भगवान सिंह यादव जो विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, उनके दो पुत्र अभिषेक यादव व आशुतोष यादव हैं। आशुतोष यादव तीरंदाजी स्पर्धा में नेशनल चैंपियनशिप जीता जा चुके हैं। मकान में कल देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। जिसमें गृहस्थी का सारा सामान जिसमें कपड़े, बिस्तर, गेहूं, चावल, नगद धनराशि व कुछ गहने के साथ – साथ तीरंदाजी सीख रहे आशुतोश यादव का धनुष व तीर भी जल कर राख हो गया, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू नहीं किया जा सका जब तक आग को बुझाया जाता तब सबकुछ जलकर राख हो चुका था।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर