सपा युवा नेता सचिन शर्मा के आवास कम्मरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

0
67

आज़मगढ़/विधान सभा क्षेत्र लालगंज के अंतर्गत कम्मरपुर गाँव में सपा नेता सचिन शर्मा के आवास पर शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया,जैसा की सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नें कहा था की नेता जी तेरहवी(तेरही) के खिलाफ विरुद्ध अभियान में सक्रिय रूप से थे और वो चाहते थे कि मृत्युभोज समाज में बंद होना चाहिए! इस लिए कोई भी कहीं भी तेरहवीं आयोजन न किया जाय इसी कड़ी में देश प्रदेश स्तर पर शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया!समाजवादी पार्टी के संस्थाक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव कों हजारों के संख्या में सच्ची श्रद्धाजलि अर्पित की गयी कम्मरपुर में सचिन शर्मा के आवास पर पुरे दिनभर सपा के बड़े छोटे कार्यकर्ता द्वारा श्रद्धाजलि अर्पित की गयी जिसमे सपा के बड़े नेता लालगंज विधायक बेचई सरोज नें शोक सवेंदना प्रकट की और सभी सपाई कार्यकर्ताओ कों स्व.मुलायम सिंह यादव के बताये गए रास्ते और विचार धारा कों बताया समझाया!युवा नेता साचिन शर्मा नें कहा जिस तरह धरती पुत्र स्व.मुलायम सिंह यादव जमीनी स्तर से जुड़े थे नेता थे सभी छोठे मोठे कार्यकर्ताओ का भी हौसला बढ़ाते थे सबका मान सम्मान रखते थे अब उनका न रहना राजनैतिक क्षेत्र में अपूरणीय छति हैं इस तरह का नेता हम लोग के बीच से चला जाना एक युग के खत्म जैसा हैं हमें आशा हैं कि सपा अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी नेता जी के विचारधारा पर चलेंगे ! इस श्रद्धाजलि सभा में सैकड़ो नेता मौजूद रहें सभी लोग गमगीन मुद्रा में थे! इस मौके पर बरदह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, सरायमोहन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविन्द कुमार सरोज, कम्मरपुरपुर पूर्व प्रधान प्रदीप यादव,सुरेश प्रधान,जितेंद्र सरोज,रामअवध राजभर,अशोक शर्मा,योगेंद्र यादव,जोखई बेनवंशी सहित सैकड़ो नेता एवं शुभचिंतक मौजूद रहें!

In