दहेज को लेकर प्रताड़ित करने वाले पति और ससुर गिरफ्तार

0
148

चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना के बैरगाढ़ गांव निवासी 20 वर्षीय विवाहिता उषा देवी की मौत के मामले में मायके वालों के तहरीर देने पर पुलिस द्वारा मृतिका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जेल भेजनी की कार्रवाई की जा रही है ।

बताते चलें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ गांव निवासी 20 वर्षीय विवाहिता उषा देवी ने विगत शुक्रवार को बंधी  में कूदकर अपनी जान दे दी थी । जिसके बाद मृतिका के पिता बृजकिशोर द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया गया था कि ससुराल के लोग उनकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। घटना वाले दिन भी उसे प्रताड़ित किया गया था लड़की ने फोन कर अपने भाई को यह बात बताया था । इसके थोड़ी ही देर बाद सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने के मास न्यूज़ को बताया कि मृतिका उषा देवी के पिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर उषा देवी के पति भगवान दास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिस का चालान करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In