इस महंगाई के दौर में छोटे छोटे व्यवसायियों(दुकनदार )ग्राहक को लूट रहे हैं

0
113

मुस्तफाबाद/ बलिया मोरे सईया तो खूब ही कामत है महंगाई डायन खाए जात है गाने के बोल आज की महंगाई पर सटीक सा बैठता है आप को बता दे कि

बलिया जिला के रसडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुस्तफाबाद चट्टी पर सप्ताह में दो बार बाजार लगती है उस बाजार में छोटे बड़े दुकानदार दुकान लगाते हैं उसी बाजार में ग्राम नरनी का एक छोटा व्यापारी परचून का दुकान लगाता है जिसका नाम अर्जुन है जो हर सप्ताह अपना समान बेचता है , तो वही आस-पास के लोगो का कहना है कि तोल में भी कम देता है अगर कोई ग्राहक पैसा देकर के समान भूल गया तो वह दुकानदार समान वापस नहीं करता है l जिससे आस पास की जानता परेशान हैll

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In