जैतपुर पुलिस ने छात्र छात्राओं के साथ रैली निकाल कर लोगों को जागरूक कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा

0
107

अंबेडकरनगर

मिशन शक्ति अभियान के तहत मां सर्वेश्वरी विद्यालय गोविन्द पुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिया। प्रिंसिपल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष जैतपुर राकेश कुमार सिमौलिया रहे।
थाना प्रभारी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के साथ ही सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े अलग अलग हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दिया। महिला कांस्टेबल प्रियंका शुक्ला ने छात्राओ को सुरक्षा के गुर सिखाए। उप निरीक्षक जंगेश हुसैन ने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव महिलाओ व छात्राओं की सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है यदि कभी भी अपने आपको असुरक्षित व असहज महसूस करते है तो जारी हेल्पलाइन के नम्बरों पर सम्पर्क करें पुलिस दस कदम के बाद ही मौजूद मिलेगी। थाना प्रभारी ने भी सड़क के शोहदों को सबक सिखाने की बात छात्राओं से की। इस बीच स्कूल प्रबन्धक ने भी छात्राओं में आत्म विश्वास दिलाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पुलिस प्रशासन के साथ स्कूल के बच्चों ने नेवादा की तरफ रैली निकाल कर गांव की महिलाओं को भी जागरूक किया । रैली में छात्र छात्राओ के साथ साथ गांव की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 + 9 =