जखनिया /गाजीपुर :- जखनिया क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव में मगई नदी का पानी गांव में आ जाने से ग्रामीणों को आने जाने में समस्या हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों हुई तेज बरसात से नदी में पानी ईकट्ठा हो गया है और रास्ते पर भी पानी भर गया है जिससे हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हमारे पशुओं को चारे और हमारे दिनचर्या के जो कार्य हैं उस पर भी प्रभाव पड़ रहा है और इस बाढ़ के कहर से हमारी फसल भी पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। इस मौके पर प्रेमा देवी ,लीला देवी , इंदु बाला , सरजू राम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज
संवादाता जयप्रकाश चंद्रा
मनिहारी, गाजीपुर
In