चंदौली जनपद नौगढ़ तहसील क्षेत्र के नौगढ़ थाना में तीन मनबढों ने एक महिला को एक राय होकर घसीटते हुए पीटा। बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नौगढ़ थाने की पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के भरदुआ गांव निवासी संतोष सेठ की पत्नी मीरा सेठ के साथ यह वारदात रविवार को सुबह 8 बजे हुई। थाना पुलिस नौगढ़ को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के मनबढ़ सुरेश, विशाल और छोटू एक राय होकर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए और उसके साथ मारपीट किया। बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और गाली-गलौज देकर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं उसके गले में पड़ा मंगलसूत्र तोड़ लिया।
भरदुआ गांव की रहने वाली पीड़िता मीरा ने बताया कि डायल 112 पर भी कॉल किया, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। आरोपी पड़ोस के ही रहने वाले हैं।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को बुलाया गया है।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल