मेहनगर/उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के मेहनगर नगर पालिका में जगह-जगह नालियों में भरा पड़ा कचरे का भरमार जिसकी वजह से जगह-जगह पानी एकत्रित हो रहा व पानी में पनप रहे मच्छर वह अनेक वायरल बीमारियां नाली में पानी व भरा पड़ा कचरे का भरमार जिसकी वजह से अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म ले सकती हैं व सफाई कर्मी इस बात को कर रहे अंदेखा और ऊपर से कचरे व पॉलिथीन की झिली को नालियों से छान कर निकाल लेते हैं और उसमें जमा पड़ा जो कचरा है उसको अनदेखा करके चले जाते जिसकी वजह से नालियां भरी पड़ी है जहां सरकार अपने अथक प्रयासों अथक परिश्रम से बीमारी मुक्त देश बनाने में दिन रात लगी हुई वही नगर पालिका मेहनगर में सरकार के नियमों और कानूनों की उड़ाई जा रही धज्जियां कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा ।
In