दीदारगंज/आज़मगढ़ : दीदारगंज विधान सभा के पल्थी बाजार मे स्थित शीतला प्रसाद मेमोरियल स्कूल में रविवार को दीदारगंज विधानसभा प्रभारी संचिताश्री चौहान, प्रवासी रमाकांत मिश्र, लालगंज जिलाकोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल एवं दीदारगंज मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह ने माँ दुर्गाजी कॉन्वेंट विद्यालय के प्रबन्धक मुकेश गुप्ता को माल्यार्पण एवं पटका पहनाकर स्वागत किया और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाया। सदस्यता ग्रहण कर मुकेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के नारे लगाए तथा पार्टी के दिशा निर्देशों एवं दिए गए जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाने का भरोशा दिलाया।भाजपा के दीदारगंज विधानसभा प्रभारी संचिताश्री चौहान ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान निरंतर चलता रहेगा।जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्ग के लोगों का सम्मान व विकास कर रही है।प्रवासी रमाकांत मिश्रा ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता से विपक्ष हताश है। हर वर्ग के लोग भाजपा की सदस्यता लेने में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
इस मौके पर सभी मंडल के पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्षों के अलावा मनीष सिंह, सुनील दुबे, मनोज गुप्ता, अजीत सिंह गौतम, सत्येंद्र चौहान, सूर्यभान मौर्य, विकास सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता, रामनरायन पाल, हृदय गुप्ता, इन्द्रपति सेवक, गौरव मिश्रा, मोनू मिश्रा, आशीष चौहान, बालमुकुंद यादव, भागीरथी प्रजापति, अनिल धोबी, इंद्र कुमार विश्वकर्मा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
In