Mumbai:धारावी 90 फ़ीट रोड पर Dr. सुधीर पाटील प्रवासी मज़दूरों से मज़ाक़ करने की फ़ीस 100 रुपए है।

0
0

मुंबई : एशिया की सबसे बड़ी झोपड़-पट्टी धारावी के 90 फ़ीट रोड पर Dr. सुधीर पाटील का क्लीनिक है, जहाँ आज भारी संख्या में ग़रीब मज़दूर और छात्रा का जाँच कर रहे थे,भीड़ देख केमास न्यूज़ के संवाददाता वहाँ पहुँच गए और पूछने लगे यह क्या हो रहा है तो लोगों ने बताया कि हम गाँव जाने के लिए फ़ॉर्म भरने धारावी पुलिस स्टेशन गए वहाँ पुलिस ने बताया की तुम्हारा मेडिकल फ़िटनेस रिपोर्ट भी लगेगी उसी के लिए हम लोग यह खड़े है, जब संवाददाता ने Dr. सुधीर पाटील से पूछा कि क्या जाँच हो रही है तो Dr. सुधीर पाटील ने चौकाने वाला जबाब दिया बताया की मै मज़ाक़ कर रहा हू जिसकी फ़ीस मै Rs.100 ले रहा हूँ ख़ास बात तो यह की प्रवासी मज़दूरों से अबैध तरीक़े धन वसूली की जा रही

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें