महाराष्ट्र नगर पंचयात चुनाव में BJP को धक्का दे NCP निकली आगे कांग्रेस तीसरे पायदान पर देखिए परिणाम

0
103

महाराष्‍ट्र में नगर पंचायत के चुनाव के लिए मतदान संपन्‍न होने के बाद आज मतों की गिनती का काम चल रहा है. सभी की नजरें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव में कई दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी हुई है. राज्‍य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को संपन्‍न हुए थे जिसके बाद आज सुबह 10 बजे से मतगणना जारी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद यहां पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बगैर संपन्‍न हुए हैं.

महाराष्‍ट्र में 106 नगर पंचायतों के लिए हुए चुनाव में राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को अबतक बढ़त हासिल हुई है. एनसीपी 24 नगर पंचायतों में जीत हासिल कर चुकी है, जबकि बीजेपी 22 नगर पंचायतों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस ने 18 नगर पंचायतों में जीत हासिल की है, जबकि शिवसेना को 14 नगर पंचायतों में जीत मिली है. 106 नगर पंचायत के साथ-साथ भंडारा और गोंदिया जिला परिषदों के 23 और उसके अंतर्गत आने वाली पंचायत समितियों की 45 सीटों पर हुए चुनावों के परिणामों की भी घोषणा की जानी है.

In