भंडारा/शाहपुर में ७८ ऐतिहासिक भिम मेलावा हुआ सम्पन्न

0
222

केमास न्यूज़/शाहपुर में बुद्ध विहार ट्रस्ट के द्वारा ऐतिहासिक भिम मेलावा का आयोजन किया गया जो कि लगातार विगत ७८ वर्षों से चला आ रहा है इस मेलावा में बुद्ध,महात्मा ज्योतिबा फुले जी,संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर के इतिहास और उद्देशो को की चर्चा होती है,कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला खनिज अधिकारी -राजविलास गजभिये साहेब सामाजिक सेवी के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि इंजी -रूपचंद रामटेके सरकारी एडोकेट -अमर चवरे विशिष्ट अतिथि -अनिरुध भोयर (महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष) केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली अनिरुध भोयर ने बताया की हमारे समाज में बहुत महान पुरुषों ने जन्म लिया जिन्होंने सर्व समाज औत देश हित में काम कर हमारे लिए मार्ग दर्शन दिया साथियों हमें हर समय देशहित और न्याय के लिए काम करना चाहिए देश के प्रत्येक नागरिक को बुद्ध के विचार भारतीय संविधान के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लाई सभी लोगों हार्दिक अभिनंदन करता हूँ विशेस रूप से केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के पदाधिकारी मनोज चवरे -विदर्भप्रदेश अध्यक्ष,सूरज शेंडे -तालुक़ा अध्यक्ष -पवनी,कृष्णा संगोले -उपाध्यक्ष भंडारा,अमरकंठ समरीन -महासचिव भंडारा,आशीष भोंदे तालुक़ा कार्याध्यक्ष भंडारा,रविंद्र राउत -तालुक़ा सचिव भंडारा,सौरभ रामटेके-संघटन मंत्री और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

In