6 दिसम्बर महापरिनिर्वाण दिवस पर ScSt रेलवे एसोसिएशन की ओर से सहायता कक्ष से अनुवाइयों को सेवा दी

0
78

मुंबई/दादर के प्लेटफ़ार्म एक पर 6th दिसम्बर 2023 को  संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर चेत्य भूमि पर आने वाले अनुवाइयों के मार्गदर्शन के लिए एस सी एस टी रेलवे एसोसिएशन के द्वारा सहायता कक्ष लगाया गया व निशुल्क पेय जल भी वितरण किया गया। जिसका शुभारम्भ ओ पी बैरवा जोनल सचिव एस सी एस टी रेलवे एम्प्लाईज एसोसिएशन प. रेल ने किया।इस आयोजन में  टिकट चैकिंग शाखा के पदाधिकारी श्री गणेश रोकडे, श्री भोजने, श्रीमति रन्जना साल्वे, श्री एस बी माने, श्री निलेश चव्हान तथा श्री सन्जीवन जावले ने मुख्य भूमिका अदा की

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 4 =