सुल्तानपुर /अखंड नगर विकास खंड के पौधन रामपुर गांव के निवासी श्री नाथ पुत्र लेखई की वैक्सीन लगवाने के 3 घंटे बाद मृत्यु हो गई ।उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष थी। परिवार से बातचीत से पता चला कि अखंड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ अरविंद तथा डॉ सत्यनारायण के द्वारा ग्राम प्रधान रामपुर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था ।जहां पर मृतक श्रीनाथ ने 2:00 बजे जाकर वैक्सीन लगवाई और शाम 5:30 बजे अचानक उनकी मृत्यु हो गई ।ऐसा क्यों हुआ इसका पता नहीं चला है वैक्सीन नकली थी या डॉक्टर की लापरवाही थी।या इसी तरह लोगों को मारा जाएगा। ग्राम प्रधान गयादीन से बात करने पर पता चला कि कैंप की जानकारी उनको बहुत देर बाद में हुई थी ।इसलिए वह कैंप पर उपस्थित नहीं हो सके थे श्रीनाथ की छोटी बहू आशा बहू में काम करती है श्रीनाथ के मृत्यु के बाद लोगों में भय व्याप्त हो गया क्योंकि जब विभागीय लोग अपने परिवार को नहीं बचा पा रहे हैं तो जनता का क्या हाल होगा ।गांव वालों के पूछने पर कि आप लोग वैक्सीन क्यों लगवा रहे हैं, लोगों ने बताया कि सरकार का आदेश है कि बिना वैक्सीन के आप को राशन नहीं मिलेगा बैंक में नहीं जाने दिया जाएगा यात्रा नहीं कर पाएंगे इससे स्पष्ट होता है कि लोग बीमारी से कम और अपनी सुविधा और सरकारी आदेश से ज्यादा डरते हैं।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर