रिटार्यड कर्मी से हुई दिनदहाड़े छिनैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, दो फरार

0
102

18 अगस्त को बाइक सवार लूटेरों ने वृद्ध से की थी दिनदहाड़े छिनैती रोडवेज रोड पर बैंक से 50 हजार रुपया निकाल कर अपने घर जा रहे थे रिटायर्ड कर्मी बिहार के रहने वाले हैं गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा छिनैती के इस कान्ड को अन्जाम देने वाले एक ही परिवार के लोग थे मुखबिर की सुचना पर तुरंत कार्वाई कि गयी छिनैती करने वाले अभियुक्त रोहन तिवारी पुत्र मार्ड तिवारी निवासी चौहाट.राहुल पुत्र मोनज तिवारी. रीना देवी निवासी छिपीटोला 43,हजार रूपये नगद एव मोटरसाइकिल पल्सर दो आधार एक पासबुक एव मुकदमा सख्या 428/21धारा /457/380/411/120बी भादवी से सम्बंधित बरामद माल ,25हजार रूपए एक जोडी पायल ,चार मिना नगद बरामद किया गया, गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टिम सुभाष चन्द राय प्रभारी निरक्षर राबर्ट्सगंज, श्यामबहादुर यादव प्रभारी एस ओटी टीम सोनभद्र, म.उ.नि.सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलायस सल सोनभद्र, अमित कुमार त्रिपाठी, कृष्णावतार सिंह प्रभारी उमेश गौतम ,सिम्पी सिंह. अन्य सहायक टिम भी थी
के मास न्यूज
सतीश कुमार सिंह

In