Prayagraj:पत्रकार महासंघ के नेतृत्व में मीडिया पत्रकार साथियों का किया गया सम्मान

0
0

प्रयागराज,पुरामुक्ति में आज विश्व पत्रकार महासंघ के नेतृत्व में मीडिया पत्रकार साथियों का किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन।
यह कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश महासचिव सुनील साहू व यस यन शर्मा के देखरेख कार्यक्रम किया गया वही मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ नागरिक श्री शम्भू नाथ केसरवानी जी, ने अपने बिचारों के माध्यम से सभी मीडिया साथियों का स्वागत किया।
वही मुख्य अतिथि जी के साथ सभी मीडिया साथियों का माल्या अर्पण करते हुए सम्मानित करते हुए महिलाशक्तियो का भी स्वागत किया गया।
वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी आर के राठौर ने अपनी बातों से ललकारते हुए मीडिया साथियों को संदेश दिया और कहा आपने अधिकारों व सामाजिक कुरूतियो एवं भ्रस्टाचार, अत्याचार, बलात्कार, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा हत्या, दंगा, ठग मुक्त भारत करना है या करेप्शन के खिलाफ जंग लड़ना है।
तो आपको अपनी कलम और कलम की ताकत को दिखाना होगा अगर देश को बचाना है तो हम सभी को एक साथ मिलकर एकता बनाकर संगठन का सपोर्ट करते हुए अधिकारों की लड़ाइयों को लड़ना होगा।
तभी हमारे अधिकार हाशिल होगे नही तो संभव नही है
इन्ही बातों को रखते हुए माननीय रिजवान अली जी ने अपने बिचारों को रखा साथ ही महासचिव जी ने भी बिचार रखे।
साथ ही कार्यक्रम में आये हुए सम्मानित साथी माननीय, श्री कांत शास्त्री जी मान्यता प्राप्त पत्रकार उत्तर प्रदेश, व श्री रतन शुक्ला वरिष्ठ प्रभारी उत्पीड़न विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ, माननीय,सकील खान वरिष्ठ पत्रकार,मोहम्मद रिजवान अली मण्डल अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज, मोहम्मद इमरान खान ब्यरो चीफ, माननीय हारून सर वरिष्ठ पत्रकार,महावीर सिंह ब्यरो चीफ, व श्री राजन शर्मा चीफ ब्यरो, दानिश जी, अभिषेख सिंह, मैडम रीना कोर, माननीय कुलदीप सिंह खालसा सरदार जी संदीप सिंह सरदार क्राइम इंटलिजेन्स ब्यरो, अजय द्वावेदी व मुकेश गुप्ता के साथ अंश भाईजान समाजसेवी प्रयागराज के साथ अनेको मीडिया पत्रकार साथी मौजूद रहे।

प्रयाग राज जिला से महाबीर सिंह

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें