IAS परीक्षा में बसखारी थाना क्षेत्र के रशीदा खातून ने 354 रैंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

0
760

बसखारी अंबेडकर नगर लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम इस बार रामडीह सराय के लिए भी खुशियों का सौगात लेकर आया है। देश की प्रतिष्ठित आईएएस परीक्षा में बसखारी थाना क्षेत्र के रामडीह सराय की निवासिनी रशीदा खातून ने 354 रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके पिता रहम नबी वर्तमान समय में उन्नाव जनपद में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हैं। रशीदा खातून जामिया आरसीए से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी ने एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। जामिया आरसीए के कुल 23 छात्रों का यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयन हुआ।जिसमें रशीदा खातून का नाम भी नाम शामिल है। देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में रशीदा खातून के चयनित होने पर उन्हें व उनके पिता को बधाइयां देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। वर्तमान समय में रशीदा खातून दिल्ली में है।और उनके माता-पिता लखनऊ में है। उनके आईएएस परीक्षा में चयनित होने पर उनके गांव रामडीह सराय में भी खुशी का माहौल है।

In