आजमगढ़ /फूलपुर-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। फूलपुर रामलीला मैदान,ग्रीन गुरु सोसाइटी अम्बारी,भेड़िया सहित मेंजवां वेलफेयर सोसाइटी के तहत चल रहे कार्यक्रम,कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकैडमी के माध्यम से जो की होम आफ होप द्वारा वित्तपोषित है मिजवां गाँव में योग अभ्यास का आयोजन किया गया जिसमे श्री कैफ़ी आज़मी कन्या इंटर कॉलेज की बच्चियां ,चिकनकारी सेंटर की बच्चियां , कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकैडमी के बच्चें , एवं गाँव के लोगों सहित लगभग 180 लोगों ने अभ्यास किया। कार्यक्रम का सञ्चालन योद्धा कुमार ने किया | इस अवसर पर मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी , शीला यादव,जय किशन पाण्डेय , तृप्ति सिंह ,संयोगिता, मनोज प्रजापति , पंकज चौबे , चंद्रेश यादव , सुधीर विश्वकर्मा , अनिरुद्ध , प्रियंका , सरस्वती , रोली , आयशा , संगीता , सुनीता ,ओमप्रकाश ,सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे |
In