शिवसेना उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार में जीना ही नहीं मरना भी महँगा हो गया

0
162

दही-छाछ-पनीर-आटा-चीनी-चावल जैसे रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी लगाए जाने पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में केद्र सरकार पर निशाना साधा है. सामना के संपादकीय में लिखा है, तमाम आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान में पहुंचाने के बाद मोदी सरकार ने ”किचन’ की जरूरी वस्तुओं पर ‘जीएसटी’ का हमला चढ़ाया है. ये GST नहीं, मुगलों के समय लगने वाला जजिया कर है. आगे लिखा गया है कि, मोदी सरकार में जीना तो महंगा हो ही गया, लेकिन अब जीएसटी ने मरना भी महंगा कर दिया.सामना में के संपादकीय में लिखा गया है, रसोईघर में प्रतिदिन इस्तेमाल की जानेवाली दही, छाछ, पनीर, पैकेट बंद आटा, चीनी, चावल, गेहूं, सरसों, जौ आदि सभी सामानों  पर पहली बार ही सरकार ने पांच फीसदी जीएसटी लगा दी है. इससे पहले जीएसटी के ऐलान के वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि जीवनावश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगेगी. लेकिन अब उनकी सरकार ने ही इन पर भी टैक्स लगा दिया.

अंतिम संस्कार की चीज़ें भी महँगी GST बढ़ा 

सामना में आगे लिखा गया, जरूरत की चीजें तो छोड़िए श्मशान में लगने वाले अंतिम संस्कार की सामग्री पर भी अब 12 फीसदी की बजाय 18 फीसदी जीएसटी वसूली जाएगी. यह मौत की चौखट पर मोदी सरकार द्वारा की जानेवाली ‘कर वसूली’ ही है. इसके अलावा आपकी मृत्यु के बाद प्रवास शुरू ही नहीं होगा. मोदी सरकार के दौर में आम जनता का. जीना तो महंगा हो ही गया है लेकिन अब जीएसटी की कृपा से मरना भी महंगा कर दिया है.

In