स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कासिमाबाद के एटीएम को उपभोक्ताओं की चिंता नहीं

0
197

कासिमाबाद (गाजीपुर) जिला अंर्तगत कासिमाबाद बाजार में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। जो बिना कारण असमय बंद कर दिया जाता है। ग्राहक कतार में खड़े रहते है,एटीएम में पैसा भी रहता है। इसके बावजूद भी गार्ड द्वारा जबर्दस्ती एटीएम का गेट बंद कर दिया जाता है।और ग्राहकों को बोला जाता है कि आप लोग जाइए अब कल पैसा मिलेगा । जबकि बैंक द्वारा एटीएम को 24 घंटे सुचारू रूप से चलने का वायदा भी किया जाता है ।
कासिमाबाद तहसील संवाददाता
गौतम कुमार

In