खड़ंजा पर दबंग व्यक्ति के द्वारा बारिश का पानी रोकने से लोगो का आवागमन हुआ बाधित

0
68

मऊ जिला के घोसी तहसील अन्तर्गत ग्राम पाऊस में अनिल कुमार के घर से मेन रोड तक खड़ंजा आया हुआ है। और खड़ंजे के उपर से बारिश का पानी सभी कुछ ग्रामवासियों का बह कर मेन रोड से होते हुए नाले में चला जाता है। यह पानी का बहाव वर्षो से होता चला आ रहा है। लेकिन उसी गांव का दीपचंद नामक व्यक्ति अपने घर के सामने बने खड़ंजा को उखाड़ कर फेक दिया। और बारिश के पानी का बहाव रोक दिया। इस स्थिति में ग्रामवासियों का आना जाना बाधित हो रहा है। इस मामले का जानकारी ग्राम प्रधान पवारु यादव को भी दिया गया। और ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान से कई बार कह चुके हैं की खड़ंजा के एक किनारे से नाली बनवा दीजीए। लेकिन ग्राम प्रधान इन बातों को नजरंदाज कर के टाल मटोल कर देते हैं। खड़ंजे पर पानी रोकने से चंद्रशेखर के घर में नीव के जरिए पानी जा रहा है। दीपचंद से जब लोगो ने इस बात को पूछा तो वो मार पीट पर उतारू हो गए।
कासिमाबाद तहसील संवाददाता गौतम कुमार के मास न्यूज़

In