विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन व निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि जनपद में संचालित (पूर्वदशम कक्षा 9-10) समस्त शिक्षण संस्थाओं को अवगत किया जाता है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2022-23 पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीन संस्थाओं को मास्टर डाटाबेस जोड़ने तथा छात्र/छात्राओं को आनलाइन आवेदन करने के लिए समय-सारिणी निर्गत की गयी है।
प्रक्रियात्मक कार्यवाही (द्वितीय चरण) कक्षा 9-10 हेतु 20 जुलाई 2022 से 16 अगस्त 2022 तक मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरांत पासवर्ड प्राप्त करना एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना, 02 जुलाई 2022 से 07 अक्टूबर 2022 तक छात्र/छात्राओं को आनलाइन आवेदन किया जाना, 14 अक्टूबर 2022 तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नको सहित विद्यालय में जमा किया जाना, 05 नवम्बर 2022 से दिनांक 15 नवम्बर 2022 तक आनलाइन आवेदन पत्र में छात्र/छात्राओं द्वारा त्रुटियो को ठीक करना, 18 नवम्बर 2022 तक छात्र/छात्राओं द्वारा त्रुटियों को ठीक करते हुए वांछित संलग्नको सहित हार्डकापी शिक्षण संस्था में जमा किया जाना, 07 नवम्बर 2022 से दिनांक 24 नवम्बर 2022 तक त्रुटियों को ठीक करके छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों का विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखो से मिलान करके आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना है।
उन्होंने समस्त विद्यालयों को अवगत कराया है कि उपरोक्त समय-सारिणी में दी गयी व्यवस्था के अनुसार अपने-अपने विद्यालयों में समयबद्ध ढंग से कार्य कराना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी है। ब्यूरो चीफ, हीरा मणि गौतम
उत्तर प्रदेश शासन व निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या द्वारा यह निर्देश दिया गया है
In