शाहगंज (जौनपुर)
शाहगंज नगर पालिका में इन दिनों दो बाबू का भ्रष्टाचार में लिप्त होने का मामला प्रकाश में आया है नकल के नाम पर सुविधा शुल्क लेकर नकल बनाने बनाने के मामले को लेकर श्रीरामपुर रोड निवासी चंचल कुमार जायसवाल ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, आवास विकास मंत्रालय सहित दर्जनों विभागों में प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी जौनपुर में जांच कर आख्या प्रेषित करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार दिनांक 7 जुलाई 2022 को चंचल कुमार जायसवाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि शाहगंज नगर पालिका में कार्यरत नकल बाबू अवधेश कुमार गौतम और लिपिक श्री राम शुक्ला द्वारा नकल जारी करने के नाम पर ₹4000 लिया गया और रसीद 690 की दी गई पैसा वापस मांगने पर वापस नहीं दिया गया जिसे मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं गौरतलब हो कि दोनों बाबू की नियुक्ति नगर पालिका परिषद में मृतक आश्रित के रूप में हुई है तब से लेकर आज तक इन बाबुओं द्वारा बिना सुविधा शुल्क के कोई नहीं काम नहीं किया जाता गल्ला मंडी निवासी अमित कुमार जयसवाल ने भी इस मामले में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही इन बाबूओ पर नहीं की गई नगर वासियों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट