घर से निकले 65 वर्षीय बृद्ध का शव हर्रई नहर के पटरी पर मिलने से मचा हडकंप ग्रामीणों ने जताया हत्या की आशंका

0
89

मामला प्रयागराज करछना थाना क्षेत्र के हर्रई गाँव के समीप नहर के पटरी के बगल 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से मचा हडकंप सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा की नहर की पटरी पर एक ब्यक्ति गिरा पड़ा है और जब नजदीक से देखा गया तो वृद्ध आदमी था जिसकी पहचान ग्रामीणों ने रंगी लाल सोनकर पिता राम निहोर सोनकर रंगी लाल के चार बेटी दो बेटे हैं अपने बच्चों की शादी तभी कर दिए निवासी घोड़े डीह के रुप में पहचान की गई!

जिसकी जानकारी घर वालोँ को दिया गया तो घर वाले रोते विलखते हर्रई गाँव के पास पहुंचे और घर के सदस्यों ने बताया कि कल वह अपने बेटी के घर गया था घर वापसी आते समय कोई घटना घर के परिजन रात भर ढूंढते रहे सुबह मालूम हुआ कि वहां नहर के किनारे एक लाश मिली है परिवार वाले मौके पर पहुंचकर देखा तो होश उड़ गए रोने पीटने लगे

वही ग्रामीणों ने करछना थाना में फोन के माध्यम से घटना होने की सूचना दी और कुछ समय में करछना थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल करना शुरू किया है और पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है
मौके पर करछना एस ओ अपने हमराही के साथ पहुंच कर साथ ही साथ पुनासा पुलिस चौकी इंचार्ज हमराही के घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम को पंचनामा करके भिजवाया
प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट

In