तहसील दिवस मे ग्रामवासीयो ने सुनाई फरियाद, अभी तक नही बना शौचालय

0
186

चंन्दौली मे नौगढ तहसील के ग्राम पंचायत जनकपुर के पूर्व ग्राम प्रधान किरन देवी के कार्यकाल मे प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई, स्वच्छ भारत योजना लाभार्थी चमेला पत्नी तेजबली,ललती पत्नी मुन्ना,दिलवन्ती पत्नी लक्ष्मण,रामसनेही पूत्र सुन्दर,रामनरायण पुत्र रामसनेही,पार्वती देवी पत्नी नारायन,आशा पत्नी सुरेश आदी लोगो का पहली किस्त 6000रू मात्र मिला और कुछ लोगो का पैसा निकालकर शौचालय नही दिया गया जैसे,मंजू देवी पत्नी विरेन्द्र, सितारा देवी पत्नी दिनेश,गुडिया पत्नी राजू,सीमा पत्नी अशोक आदी लोगो का नही बना शौचालय।
ग्रामवासीगण का कहना है की तहसील दिवस मे शौचालय निर्माण का प्रार्थना पत्र 6 बार दिया जा चुका है पर कोई भी कार्रवाई नही किया गया

पत्रकार दीपू पाल कि रिपोर्ट

In