किशनगंज,बिहार किशनगंज जिला के पौआखाली थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सुखाली के निकट लेलियाः ग्राम के निवासी श्रीमती ममता उम्र २८ वर्ष पत्नी सुनील कुमार उर्फ़ सुमेल कुमार की लाश दिनांक ९ सितम्बर के दोपहर करीब 1२.३० बजे पेड़ में रस्सी से लटका हुआ मिला।शुरुवाती दौड़ में ये मामला आत्महत्या का लगता है। तफ्सील से जानकारी लेने पर ये मामला कुछ और बयां करता है। लोगो से पूछ ताछ पर ये पता चलता है कि विक्टिम के साथ उनके ससुराल वालों का सम्बन्ध ठीक नहीं रहा है । अक्सर ही उसके घर में लड़ाई झगड़ा होते रहता था। सूत्रों से पता चला कि उसका पति हाल फ़िलहाल में ही कमाई करने के लिए चंडीगढ़ गया हुआ है।स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच और छानबिन चालु कर दी। पुलिस कि जानकारी के मुताबिक ये जाँच का विषय है और ज्यादा खुलासा पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के आने के बाद पता चल सकता है।
युवती के भाई अमन कुमार और बांकी घर वालों का आरोप है कि उसे जान से मारा गया है या फिर आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया है। उनका सीधा सीधा आरोप युवती के ससुराल वालों पर है। ससुर का नाम जीतन लाल दास है। युवती के 4 छोटे छोटे बच्चे हैं जो अपनी माँ के लिए रो रो कर बेहाल हो रहे हैं।
रिपोर्ट : आशीष सोनी, के मास न्यूज़, लेलियाः, किशनगंज