आम आदमी पार्टी का बड़ा एलान 2022 में ,हम 6 राज्यों में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

0
0

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 में 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लडे़गी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह घोषणा की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में अगले दो साल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल ने दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए AAP की भविष्य की चुनावी योजनाओं की घोषणा की.केजरीवाल ने कहा, ‘अन्य पार्टियों का कोई विजन नहीं है और इसलिए वह अतीत की बात कर रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भविष्य की बात कर रही है और उसके पास 21वीं तथा 22वीं शताब्दी का विजन है.’ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘अगले दो सालों में आम आदमी पार्टी, 6 राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ेगी.’केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैं देश भर में पार्टी के जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टी सदस्यों से आग्रह करता हूं. संगठन को बहुत बड़े पैमाने पर मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि देश हमारे लिए महत्वपूर्ण है और AAP वाहन है और हमें पार्टी के विकास की दिशा में काम करने की जरूरत है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें