कांग्रेसियों ने कालाबाजारी करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निजामाबाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
0

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील प्रांगण में कांग्रेसियों ने खाद की कालाबाजारी को लेकर और बढ़ती महंगाई को लेकर निजामाबाद एसडीएम को ज्ञापन दिया कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी किए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए कांग्रेसियों ने कहा उत्तर प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं हो रही है किसान काफी परेशान हैं यूरिया की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में की जा रही है सरकार समर्थित विचौलियों ने यूरिया का संकट पैदा कर दिया है आपदा काल में सरकार किसानें की कमर तोड़ने का काम कर रही है सरकार सहकारी समितियों को नष्ट करने का कुचक्र रही है तथा किसानों को मजबूर करते हुए उन्हें जबरदस्ती 100 रुपए का अतिरिक्त जिक या पोटाश लेना अनिवार्य किया गया है जो अन्याय है इस प्रदेश में किसानों को पूरी तरह बाजार के हवाले कर के निजी क्षेत्र को मजबूत कर सके कांग्रेस पार्टी निम्नवक्त 6 बिंदुओं पर मांग पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं
1. किसानों को तत्काल यूरिया उपलब्ध कराई जाए
2. यूरिया की कालाबाजारी शीघ्र रोकी जाय
3 सहकारी समितियों पर किसानों को एक बोरी यूरिया के साथ ₹100 का अतिरिक्त जिंक या पोटाश लेने अनिवार्य किया गया है इसे तत्काल रोका जाए
4 किसानों के खाद बीज की उपलब्धता सहकारी समितियों पर सुनिश्चित करायी जाए
5. किसानों का उत्पीड़न तत्काल बंद हो
6. जमाखोरों कालाबाजारी करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए वहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ता नदीम खान जिला सचिव दिलीप प्रजापति नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार वृजलाल कुमार
ब्लाक मिर्जापुर प्रभारी रवि शंकर पांडेय सत्य प्रकाश मिश्रा लाल समरेंद्र राय दिलीप प्रजापति भागवत प्रसाद दिबू राय चरण दीप सिंह गौड़ सहित पार्टी के निजामाबाद क्षेत्र के कार्य करता सोशल डिस्टेंस से मौजूद रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें