नई दिल्ली :किसान आंदोलन को 65 दिन से अधिक हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों में किसान आंदोलन को लेकर बड़े घटनाक्रम देखने को मिले हैं. इसी क्रम में आज एक बार फिर किसान आंदोलन के बीच गृह मंत्रालय में बड़ा फैसला लिया है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के मुख्य केंद्र सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर की इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 29 जनवरी की रात 11 बजे से ही इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं. ये सेवाएं 31 जनवरी तक बाधित रहेंगी.सिंघु बॉर्डर (Singhu Border), गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) और टिकरी बॉर्डर के साथ ही इनके आसपास के इलाकों में भी इंटरनेट बंद किया गया है. गृह मंत्रालय ने इंटरनेट बंद किये जाने के पीछे वजह भी बताई है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है. ये पहला मौका नहीं है जब इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं.
किसान आंदोलन :गृह मंत्रालय का फ़ैसला ग़ाज़ीपुर,टिकरी और सिंधु बार्डर पर इंटरनेट सेवा दो दिन के लिए बंद,
In
